Soybean Price: प्लांटों की लिवाली निकलने से सोयाबीन के भावों में सुधार

0
55

नई दिल्ली। Soybean Price: डिमांड निकलने से सोयाबीन के भावों में सुधार रहा। महाराष्ट्र की कीर्ति प्लांट में आज 10 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ कीर्ति सोलापुर भाव 4750 रुपए, लातूर भाव 4750 रुपए, कुसनूर भाव 4750 रुपए, हिंगोली भाव 4720 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में आज 50 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

इस बढ़ोत्तरी के साथ लक्ष्मीनगर भाव 4400/4550 रुपए व छावनी भाव 4400 से 4550 रुपए प्रति क्विंटल पर देखने को मिले। राजस्थान की कोटा मंडी में 20 रुपए का सुधार देखने को मिला।

इस सुधार के साथ भाव 4200 से 4551 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिले। महाराष्ट्र की करंजा में 50 रुपए बढ़ाकर भाव खोले। भाव 4250 से 4450 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। जबकि अमरावती मंडी में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। भाव 4400 रुपए प्रति क्विंटल पर समान बने रहे। सोयाबीन के भावों में उठा-पटक अधिक नहीं।