जिला प्रशासन ने एंटी-सुसाइड पंखे नहीं होने पर कोटा में छात्रावास सीज किया

0
62

कोटा। राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी मोहम्मद जैद (19) के आत्महत्या करने के बाद जिला प्रशासन ने छात्रावास को सीज कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हॉस्टल में लगे पंखे एंटी-सुसाइड नहीं थे।

कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रवींद्र गोस्वामी ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा के लिए बनाए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने के कारण छात्रावास पर यह कार्रवाई की गई है। कोटा में छात्रों के आत्महत्या की घटनाओं को देखते हुए छात्रावासों को सीलिंग फैन में एक स्प्रिंग डिवाइस लगाने का निर्देश दिया गया था, जो खुदकुशी की कोशिश नाकाम कर देती है।

जैद ने 23 जनवरी को राजीव गांधी नगर स्थित कंचन रेजीडेंसी छात्रावास में पंखे से लटककर जान दे दी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एडीएम कोर्ट ने हॉस्टल को कब्जे में लेने का निर्देश दिया। कंचन रेजीडेंसी में 32 कमरे हैं, जिनमें 10 में छात्र रहते हैं। छात्रावास मालिक को 5 फरवरी तक छात्रों को किसी अन्य छात्रावास में भेजने का निर्देश दिया गया है।