शंभूपुरा में नया ट्रांसपोर्ट नगर विकसित नहीं, व्यवसायियों ने नहीं कराई रजिस्ट्री

0
145

कोटा। ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के सहयोग से मकर संक्रांति के पर्व पर सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में भंडारे एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा किया गया। भण्डारे में करीब 4000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रक्तदान शिविर में करीब 96 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।

ट्रांसपोर्ट कंपनीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा सचिव प्रमोद कुमार ने कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा को बताया कि शंभूपुरा में ट्रान्सपोर्ट व्यवसायियों को जो भूखण्ड आवंटन किये गये थे, जिनमें आज तक कुछ भी कार्य नहीं हुआ है।

जबकि उनकी रजिस्ट्री कराने का समय एक साल निर्धारित किया था उसके बाद पेलन्टी का प्रावधान रखा गया है। अभी तक वह क्षेत्र विकसित नहीं हुआ है तो उनकी रजिस्ट्री कराना अभी सम्भव नहीं है। अतः लगने वाली पेनल्टी को माफ किया जाए। इस पर विधायक संदीप शर्मा ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को उनकी समस्या का हल करने का भरोसा दिलाया।

भीममंडी व्यापार संघ द्वारा स्टेशन क्षेत्र में भंडारे एवं शीतला माता पूजन का आयोजन रखा गया। भीममंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चावला ने बताया कि भंडारे को कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने शीतला माता के पूजन करके शुरुआत की। भंडारे में करीब 2000 से अधिक व्यक्तियों को भोजन वितरित किया गया ।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ की संस्थाओं द्वारा मकर संक्रांति पर कई क्षेत्रों में भंडारे के आयोजन किए गए थे । इसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की एवं साथ ही कई संस्थाओं द्वारा निर्धनों को कंबल और गरम वस्त्र आदि भी वितरित किए गए ।