नई दिल्ली। JEERAMINI: कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX ) पर आज जीरा मिनी (JEERAMINI) कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च हो गया है। यह जनवरी, मार्च और अप्रैल तीन कॉन्ट्रैक्ट में लॉन्च हुआ है। इस कॉन्ट्रैक्ट के कारोबार में लॉट साइज को कम रखा गया है। जीरा कॉन्ट्रैक्ट में लॉट साइज 3 टन है, जबकि जीरा मिनी कॉन्ट्रैक्ट में लॉट साइज एक टन रखा गया है।
जीरा मिनी कॉन्ट्रैक्ट का डिलीवरी केंद्र ऊंझा होगा। इसके अलावा एक अतिरिक्त डिलीवरी केंद्र जोधपुर रखा गया है। आज कारोबार शुरू होने के पहले दिन जीरा मिनी जनवरी कॉन्ट्रैक्ट 37,500 रुपये के भाव पर खुला, जबकि मार्च कॉन्ट्रैक्ट 31,100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर खुला।
लगातार गिर रहे हैं जीरा के वायदा भाव: पिछले साल जीरा की बोआई कम होने से इस साल इसके उत्पादन में गिरावट आई थी। अब इस साल जीरा की बोआई खूब हो रही है। प्रमुख जीरा उत्पादक राज्य राजस्थान में ताजा आंकड़ों के मुताबिक 6.6 लाख हेक्टेयर में जीरा की बोआई हो चुकी है, जो पिछले साल की बोआई 5.6 लाख हेक्टेयर से अधिक है। दूसरे बड़े जीरा उत्पादक राज्य गुजरात में 4.33 लाख हेक्टेयर में जीरा बोया जा चुका है। पिछले यह साल इसका रकबा 2.24 लाख हेक्टेयर था। जीरे का रकबा बढ़ने से इसकी कीमतों में तेज गिरावट देखी जा रही है।
आज जीरा दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,535 रुपये की गिरावट के साथ 36,910 रुपये के भाव पर खुला और खबर लिखे जाने के समय यह 1,745 रुपये की गिरावट के साथ 36,910 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय जीरा मार्च कॉन्ट्रैक्ट 790 रुपये की गिरावट के साथ 30,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस साल जीरे के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट ने सितंबर महीने में 68,500 रुपये क्विंटल के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था। इस तरह देखा जाए तो इस समय जीरे के वायदा भाव अपने सर्वोच्च स्तर से करीब 46 फीसदी घट चुके हैं। इस महीने जीरे के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 15 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है।