भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.816 अरब डॉलर बढ़कर 606 अरब डॉलर के पार

0
59

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.816 अरब डॉलर बढ़कर 606.859 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.107 अरब डॉलर बढ़कर 604.042 अरब डॉलर हो गया था। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि अक्तूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। केंद्रीय बैंक ने पिछले साल से वैश्विक घटनाक्रमों के कारण उपजे दबाव के बीच रुपये को बचाने के लिए भंडार का इस्तेमाल किया। आंकड़ों के अनुसार आठ दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) 3.089 अरब डॉलर बढ़कर 536.699 अरब डॉलर हो गईं।

स्वर्ण भंडार में कमी
डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी के प्रभावों को भी शामिल करती हैं। रिजर्व बैंक ने कहा कि आठ दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.9 करोड़ डॉलर घटकर 47.13 अरब डॉलर रह गया।

रिजर्व बैंक ने कहा कि इस दौरान विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) 6.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.188 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ में भारत का मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.842 अरब डॉलर रह गया।