Stock Market: बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 24 अंक गिरकर 69,904 पर, निफ्टी 21 हजार पर

0
59

मुंबई। Stock Market Today: अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम पर पहुंचे। लेकिन सुबह 11:25 बजे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में 24.21 अंक गिरकर 69,904.32 अंक पर और निफ्टी 4.55 अंक टूटकर 21,001.65 पर ट्रैंड करता नजर आया

इससे पहले निफ्टी पहली बार 21,031 के लेवल पर पहुंचा जबकि सेंसेक्स भी 70000 का लेवल पार कर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार की तेजी में मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग शेयरों का योगदान रहा। साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों में में भी जोरदार तेजी दर्ज देखी गई। निफ्टी में एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे।