बाजार में सातवें दिन भी तेजी, सेंसेक्स 91 अंकों की बढ़त के साथ बंद

0
984

मुंबई। शेयर बाजार ने लगातार सातवें दिन भी बढ़त हासिल की। शुक्रवार को सेंसेक्स 91.16 अंक और चढ़कर 33,679.24 अंक पर और निफ्टी 40.95 अंक के लाभ से 10,389.70 अंक पर बंद हुआ।

घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली के चलते शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तेजी बरकरार रखते हुए 101.78 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,689.86 अंक पर खुला। पिछले छह कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 827.64 अंक की बढ़त देखने को मिली।

पूंजीगत वस्तुएं, ऑटो, टिकाऊ उपभोक्ता उपयोग की वस्तुओं और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में बढ़त देखी गई। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेजी के साथ खुला था।

कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू वित्तीय संस्थागत निवेशकों द्वारा लिवाली से शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। इसके अलावा एशियाई शेयर बाजारों से मिले-जुले संकेतों ने भी बाजार को समर्थन दिया।