Gold Silver Price: चांदी का निकला दम, सोने के भाव में उछाल, जानिए आज की कीमतें

0
48

नई दिल्ली। Gold Silver Price: वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, इस दौरान चांदी 800 रुपये टूटकर 77,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 78,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का फरवरी अनुबंध 90 रुपये चढ़कर 62,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी के मार्च अनुबंध की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 74,892 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

वैश्विक बाजार में सोना तेजी के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.95 डॉलर प्रति औंस रह गई। कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव दो डॉलर की तेजी के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस हो गया।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों के उम्मीद से कमजोर रहने के बाद डॉलर में गिरावट से सोने की कीमतों में तेजी आई।” एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”हालिया वृहद आर्थिक आंकड़ों से बाजार यह उम्मीद बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व मार्च 2024 में ब्याज दरों में कटौती करेगा।”