कोटा। वाणिज्य विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के आठ महीनों में अप्रैल से नवम्बर माह तक टिकट जांच के दौरान बेटिकट यात्रियों से 2.9 करोड़ का जुर्माना वसूल किया।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय ने बताया कि बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 2,88,928 मामलों से 18 करोड़ 3 लाख 93 हजार 6 सौ 55 रुपये अर्जित किये।
इसमें बिना टिकट के 1,36,345 मामले, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 1,52,293 मामलें एवं बिना बुक गये सामान के 290 मामले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस सत्र केवल नवम्बर माह में ऐसे कुल मामले 43,397 पाए गये, जिसमे बिना टिकट 19,324 मामले, अनुचित यात्रा 24,043 और बिना बुक वाले 30 मामले शामिल हैं।
इससे कोटा रेल मंडल को केवल नवम्बर माह में कुल 2 करोड़ 90 लाख 23 हजार 2 सौ 21 रुपये की आय अर्जित हुई। जो कि गत वर्ष के नवम्बर माह की आय तुलना में 26.85 प्रतिशत अधिक है।