कोटा। नानइंटरलाकिंग कार्य के चलते कोटा-पटना एक्सप्रेस का 10, 14 एवं 15 दिसम्बर को मार्ग परिवर्तित किया गया है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में 17.72 किलोमीटर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद खण्ड पर नानइंटरलाकिंग कार्य के चलते तीन ट्रिप लखनऊ-वाराणसी के मध्य परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस तीन ट्रिप 10, 14 एवं 15 दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर इस मार्ग पर अपने पूर्व मार्ग के बजाय लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद होकर जायेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने इस संबंध में यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, NTES, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करे।