Stock market: सेंसेक्स 204 अंक बढ़कर 66,174 पर, निफ्टी 19900 के करीब पहुंचा

0
61

मुंबई। Stock market Closed: तीन दिनों की छुट्टी के बाद शेयर बाजार में रिकवरी दिखी। सपाट शुरुआत होने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। इस दौरान सेंसेक्स 204.16 (0.30%) अंकों की बढ़त के साथ 66,174.20 अंकों के स्तर पर जबकि निफ्टी 95.00 (0.48%) अंक मजबूत होकर 19,889.70 के लेवल पर बंद हुआ।

मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान एनडीटीवी के शेयरों में 11 प्रतिशत की तेजी दिखी वहीं दूसरी ओर कार ट्रेड के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।  एक्सपर्ट का मानना है कि विदेशी निवेशकों द्वारा हो रहे निवेश ने शेयर मार्केट को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

टॉप 5 गेनर और लूजर
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार बाजार बंद होते समय एनएसई पर 1084 स्टॉक हरे निशान पर और 1055 स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्सपैक में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस, एमसीएक्स इंडिया, टाटा मोटर्स, भेल, टाटा पावर, टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, पॉलीकैब, आईटीसी के स्टॉक टॉप लूजर रहे।

वैश्विक बाज़ारों का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और शंघाई लाभ के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.19 प्रतिशत चढ़कर 80.93 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,625.21 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।