Stock Market: सेंसेक्स 205 गिर कर 65,590 पर और निफ्टी 19,682 पर

0
85

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 65,750 और निफ्टी 19,730 के पास कारोबार कारोबार करते दिखे। दोपहर 11:45 बजे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 205.15 अंक यानी 0.31% फिरकर 65,589.58 पर और निफ्टी 50.20अंक यानी 0.25% टूटकर 19,681.60 पर ट्रेंड कर रहा था।

बाजार पर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से दबाव बना। निफ्टी में एक्सिस बैंक सवा फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। वहीं, हिंडाल्को और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। इससे पहले बीते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में 187 अंकों की गिरावट के साथ 65,794 के स्तर पर क्लोजिंग हुई थी।