माहेश्वरी समाज का अन्नकूट महोत्सव आज, चांदनी बहायेगी भक्ति की सरिता

0
103
अन्नकूट की तैयारियों का जायजा लेते राजेश बिरला।

कोटा। Annakoot Mahotsav: श्री माहेश्वरी समाज कोटा से संबद्ध श्री माहेश्वरी पंचायत कोटा की ओर से अन्नकूट महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन 18 नवंबर को शाम 5.15 बजे से श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। भजन संध्या में जयपुर की चांदनी लाहोटी भजन प्रस्तुत करेंगी।

अन्नकूट महोत्सव के पूर्व शुक्रवार को माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल)के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने तैयारियों का जायजा लिया।

पंचायत के मंत्री रामचरण धूत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे। पांचजन्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल)के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला तथा विशिष्ठ अतिथि कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला होंगे

पांच हजार से अधिक माहेश्वरी बंधु होंगे शामिल
पंचायत अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया ने बताया कि भजन संध्या में जयपुर की चांदनी लाहोटी भजन प्रस्तुत करेंगी। इस आयोजन में भक्ति रसधारा के बीच कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ तथा रावतभाटा के पांच हजार से अधिक माहेश्वरी बंधु महाप्रसादी ग्रहण का करेंगे।

प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन
पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा तथा प्रदेश मंत्री आनंद स्वरूप राठी ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में कोटा, बूंदी, बारां तथा झालावाड़ जिले के सभी पदाधिकारी का सम्मेलन 18 नवम्बर को शाम 4.15 बजे  माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में  होगा।  इस पूर्वी प्रदेश सम्मेलन की प्रायोजक माहेश्वरी पंचायत कोटा रहेगी। सम्मेलन में समाज की विभिन्न समाजोपयोगी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।