Stock Market: सेंसेक्स 284 अंक टूटकर 63,591 पर, निफ्टी 19 हजार के नीचे

0
58

मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 284 अंकों की गिरावट के साथ 63,591 के स्तर पर जबकि निफ्टी 90 अंक फिसलकर 18,989 के लेवल पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 283.60 अंक यानी 0.44% फीसदी की गिरावट के साथ 63,591 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,896 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 63,550 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 90.45 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 18,989 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,096 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 18,973 तक आया।

बाजार पर दबाव आईटी, मेटल, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से बना। वहीं दूसरी ओर मीडिया, फार्मा, सरकारी बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 237 अंक कमजोर होकर नीचे 63,874 के स्तर पर बंद हुआ था।

टॉप 5 गेनर एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 5 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, SBI और भारती एयरटेल सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा सन फार्मा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.67 फीसदी चढ़ गए। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, मारुति और JSW स्टील सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.04 फीसदी गिर गए।