Vivo Y200 5G स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
156

नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने नया स्मार्टफोन Vivo Y200 5G सोमवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए फोन Vivo Y200 5G के की स्पेसिफिकेशन को लेकर लॉन्चिंग से पहले ही जानकारी दे दी थी। अब नए स्मार्टफोन Vivo Y200 5G की कीमत की जानकारी भी सामने आ चुकी है।

Vivo Y200 5G के स्पेसिफिकेशन

  1. प्रोसेसर: वीवो के नए स्मार्टफोन को Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट के साथ लाया गया है।
  2. डिस्प्ले:Vivo Y200 5G को कंपनी ने 6.67 के Full HD+ 120Hz अल्ट्रा विजन एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया है।
  3. रैम और स्टोरेज: Vivo Y200 5G फोन को कंपनी ने सिंगल कॉन्फिगरेशन के साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन में 8GB एक्सटेंडेड रैम भी मिलती है।
  4. कैमरा:Vivo Y200 5G फोन 64MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP सेल्फी शूटर दिया गया है। फोन में ऑरो लाइट दी गई है।
  5. बैटरी:Vivo Y200 5G स्मार्टफोन 4800mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
  6. कलर: Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Desert Gold और Jungle Green में लॉन्च किया है।

कीमत: Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 21,999 रुपये में लॉन्च किया है। बता दें, फिलहाल इस फोन का सिंगल वेरिएंट ही पेश हुआ है।

डिस्काउंट ऑफर्स

  • Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
  • Vivo Y200 5G स्मार्टफोन पर कंपनी 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
    Bajaj EMI Card से नए फोन की खरीदारी करते हैं तो 750 रुपये तक कैशबैक ऑफर मिल रहा है।
    वीवो का नया फोन 15 Days रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है।
    Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को 24 महीने तक के नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।