Kota Dussehra: रथ में सवार होकर युद्ध के लिए ललकारता नजर आएगा रावण

0
73

रावण का 75 फीट का पुतला बनकर तैयार, आज विजयश्री रंगमंच पर होगा खड़ा

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा 2023 (National Fair Dussehra 2023) के तहत 24 अक्टूबर को विजयदशमी पर रावण दहन पारम्परिक रुप से किया जाएगा। रावण का 75 फीट का पुतला बनकर तैयार है। वहीं कुंभकर्ण और मेघनाद के 50 फीट के पुतले भी फिलहाल आराम की मुद्रा में हैं।

मेला अधिकारी अनुराग भार्गव तथा सहायक मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि इस बार रावण के पुतले के साथ नवाचार किया गया है। रावण का पुतला रथ में सवार होकर युद्ध के लिए ललकारता नजर आएगा। इसके लिए अलग से रथ तैयार कराया गया है। जिसे पुतले के साथ जोड़ा जाएगा। पहली बार हो रहा नवाचार आकर्षण का केन्द्र होगा।

उन्होंने बताया कि इस बार रावण के पुतले में मूछें और भोहें भी आकर्षक बनाई गईं हैं। जिनसे रावण मखमली मूछों पर ताव देते हुए युद्ध भूमि में अट्टहास करता प्रतीत होगा। रावण का पुतला खड़ा होने के बाद उसकी झालर कुर्ते की तरह हिलती हुई नजर आएगी। इसकी सजावट में थ्री डी इफेक्ट डाला गया है। जो हर तरफ से एक सा नजर आएगा। वहीं हर बार की तरह रावण गर्दन घुमाने, तलवार चलाने, पलकें हिलाने, होंठ हिलाने जैसे मूवमेंट भी करेगा।

सहायक अभियन्ता भुवनेश कुमार ने बताया कि रावण को बनाने में डेढ़ क्विंटल रद्दी, 1 हजार बांस, 2 क्विंटल सूतली, डेढ़ क्विंटल मैदा, 70 किलो टाट और 1 क्विंटल कलर पेपर का प्रयोग किया गया है। कारीगर की 15 लोगों की टीम एक महीने से लगी हुई है। निगम के अधिकारी और कर्मचारी मॉनिटरिंग में जुटे हुए हैं।

आज डटेगा दहन स्थल पर
प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि रावण के पुतले को 23 अक्टूबर को खड़ा किया जाएगा। इसके लिए तीन क्रेन लगाई जाएगी। जिसमें एक हाइड्राॅ क्रेन लगाई जाएगी। यह कार्य सुबह 8 बजे शुरू होगा। जिसमें करीबन 12-13 घंटे लगेंगे। पेड़े पर खड़ा करने के लिए 150 मजदूरों की जरूरत होगी। अभी पेड़ा तैयार कर दिया गया है।

रावण का धड़ घर जैसा
रावण का पुतला फिलहाल टुकड़ों में बना हुआ है। जिसमें 15 फीट का सिर, 35 फीट का धड़, 5 फीट का ताज, 20 फीट के पैर और 15 फीट का लहंगा है। रावण का धड़ जमीन पर लेटा हुआ ऐसे लग रहा है, जैसे किसी का घर हो। रावण की जूतियाँ नदी में तैरती नाव जैसी लग रही है। रावण की सुरक्षा में निगम के द्वारा 6 जवान तैनात किए गए हैं।