कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के चुनाव में राठी पैनल की जीत

0
65

एसोसिएशन के 75 साल के इतिहास में अविनाश राठी लगातार 5वीं बार अध्यक्ष चुने

कोटा। कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के रविवार को भामाशाह भवन में हुए द्विवार्षिक चुनाव में अविनाश राठी अध्यक्ष चुने गए हैं। वैसे देखा जाये तो इस चुनाव में पूरे राठी पैनल की जीत हुई है।

एसोसिएशन के 75 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब अध्यक्ष पद पर राठी लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुने हैं। वे 2015 से लगातार अध्यक्ष चुने जाते रहे हैं। अध्यक्ष पद पर राठी ने त्रिकोणीय मुकाबले में 120 वोटों से जीत हासिल की।

चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राठौर ने बताया कि अध्यक्ष पद के चुनाव में राठी को 224, नरेन्द्र शर्मा को 104 व शिवकुमार जैन को 4 मत मिले हैं। कार्यकारिणी सदस्यों के 10 पदों पर 12 प्रत्याशी मैदान में थे।

इसमें हिमांशु जैन, शिवनारायण जगरोटिया, अंकुर जैन, हरीश खण्डेलवाल, रविप्रकाश बुच्चा, प्रदीप खण्डेलवाल, मितेश खण्डेलवाल, राजकुमार मित्तल, धनराज नागर व बृजमोहन मालव कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुशील गम्भीर, महामंत्री महेश खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष सुनील मेहता, सहमंत्री प्रवीण अग्रवाल, सहमंत्री कार्यालय मनोज कटारिया पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।