खेल संकुल में दूसरे चरण में होंगे 26 करोड़ के कामः बिरला
बूंदी। बूंदी के खिलाड़ियों के साथ हाथ में तिरंगा लिए दौड़ लगाकर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को खेल संकुल में नवनिर्मित सिंथेटिक ट्रैक का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल संकुल में दूसरे चरण में 26 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके बाद तीसरे चरण में और 50 करोड़ लगाकर हम इसे ऐसा स्पोट्र्स काॅम्प्लेक्स बनाएंगे जिसका उदाहरण दिया जाएगा।
सिंथेटिक ट्रैक के लोकार्पण को बूंदी के लिए एक नई शुरूआत बताते हुए बिरला ने कहा कि यह हमारे खिलाड़ियों और नौजवानों की आवश्यकता थी। इस ट्रैक के माध्यम से आने वाले समय में प्रतिभाएं सामने आएंगी जो हाड़ौती और प्रदेश का नाम अन्तराष्ट्रीय पटल पर रोशन करेंगी।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि खेल संकुल से खिलाड़ियों के साथ शहर के लोग और वरिष्ठजन भी जुड़ें। उन्हें एक ही स्थान खेलों के साथ अन्य भी सुविधाएं मिलें। इसके लिए दूसरे चरण में खेल संकुल में 26 करोड़ के काम करवाए जाएंगे। इसमें 10 करोड़ की लागत से यूथ हाॅस्टल, 7 करोड़ की लागत से आॅडिटोरियम, 2-2 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी और कैफेटेरिया, 3 करोड़ की लागत से ओपन थियेटर तथा 2.25 करोड़ की लागत से अन्य कार्य करवाए जाएंगे।
बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि बूंदी के लोगों ने कभी कल्पना नहीं की थी कि यहां ऐसा ट्रैक बनेगा। संभवतः देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि 35 किमी में ऐसे दो ट्रैक बने हैं। यह स्पीकर बिरला के प्रयासों के कारण ही बना है। अब हमारे खिलाड़ियों पर है कि वे किस तरह इस सुविधा का उपयोग कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
जल्द मिलेगी स्विमिंग पूल की सौगात
स्पीकर बिरला ने कहा कि बूंदी के लोगों की स्विमिंग पूल की बरसों पुरानी मांग भी जल्द पूरी होगी। खेल संकुल में 5 करोड़ की लागत से बन रहे स्विमिंग पूल का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसी तरह 8 करोड़ की लागत से बन रहा मल्टीपरपज स्पोट्र्स काॅम्प्लेक्स का कार्य भी 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। यहां हेंडबाॅल, बाॅस्केटबाॅल, नेटबाॅल, वाॅलीबाॅल, बैडमिंटन, कबड्डी, बाॅक्सिंग और टेबल टेनिस खेलने की सुविधा मिलेगी। इन कार्यों को पूरा करने की निर्धारित तिथि मार्च 2024 है, लेकिन इन्हें उससे पहले ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
वाॅकिंग ट्रैक का कार्य 90 प्रतिशत पूरा
खेल संकुल में आमजन के टहलने के लिए 1.5 किमी लम्बे वाॅकिंग ट्रैक का भी निर्माण किया जा रहा है। 72 लाख की लागत से बन रहे वाॅकिंग ट्रेक का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। काम के पूरा होते ही वाॅकिंग ट्रेक का भी लोकार्पण कर दिया जाएगा।
स्पीकर बिरला के साथ दौड़ने उमड़े शहरवासी
सिंथैटिक ट्रैक के लोकार्पण के दौरान स्पीकर बिरला के साथ दौड़ लगाने के लिए शहरवासी उमड़ पड़े। सिंथेटिक ट्रैक पर तिरंगा लेकर दौड़ने की होड़ सी दिखाई दी। बेटियों और महिलाओं में भी विशेष उत्साह नजर आया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी गूंजते रहे।
बूंदी के लोग बोले हमारे लिए नया अनुभव
सबके लिए सिंथैटिक ट्रैक पर दौड़ना एक नया अनुभव था। आमजन का कहना था कि इस तरह का ट्रैक उन्होंने आज तक टीवी में अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही देखा था। कभी सोचा नहीं था कि इस तरह का ट्रैक बूंदी में भी बन पाएगा। स्पीकर बिरला के प्रयासों से न सिर्फ ट्रैक का निर्माण हुआ बल्कि स्विमिंग पूल और इनडोर स्पोट्र्स काॅम्प्लेक्स जैसी खेल सुविधाएं भी मिल रही हैं।
खेल महोत्सव के विजेताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा-बूंदी खेल महोत्सव के तहत बूंदी विधान सभा में आयोजित क्रिकेट, कबड्डी और रस्साकशी के पुरूष और महिला वर्ग के विजेताओं को भी सम्मानित किया। पुरूष वर्ग में कबड्डी में गुढ़ानाथावतान की टीम प्रथम तथा कंवरपुरा की रॉयल बंजारा टीम उप विजेता रही। पुरूष किक्रेट में विनायका गांव की टीम प्रथम तथा लाम्बाखोह गांव की टीम बाबा क्रिकेट क्लब उप विजेता रही। पुरूष रस्साकशी वर्ग में ठीकरिया गांव की टीम चौधरी ब्रदर्स प्रथम जाल की झौंपड़िया गांव की टीम श्रीराम क्लब उप विजेता रही। इसी तरह महिला वर्ग में कबड्डी में बालचन्द पाड़ा की टीम डी.एस.ए. प्रथम तथा देलुन्दा गांव का महारानी क्लब द्वितीय रहा। क्रिकेट में बागदा गांव की रॉयल चैलेन्जर्स टीम प्रथम तथा डाबी की राजलक्ष्मी टीम द्वितीय रही। रस्साकशी में आमली गांव की टीम प्रथम तथा डाबी गांव की गांधी टीम द्वितीय रही।