खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या में कोचिंग छात्र भी हुए शामिल

0
85

कोटा। न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन की ओर से राजीव गांधी नगर में गणेश महोत्सव के दौरान गुरुवार की भव्य खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या रखी गयी, जिसकी पूजा अर्चना कोटा दक्षिण के विधायक सन्दीप शर्मा, कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोटा नगर निगम दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी, कोटा उत्तर नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता लव शर्मा द्वारा की गई।

इस अवसर पर हजारों की तादाद में कोचिंग विद्यार्थियों ने बाबा श्याम की भजन संध्या काआनंद लिया। न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा एवं सचिन राजू भैया ने बताया कि सभी अतिथियों ने गणेश महोत्सव एवं अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी स्वस्थ रहें एवं उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आध्यात्मिकता से जुड़ने का आह्वान किया। क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों ने देर रात तक मशहूर गायकों द्वारा गाये भजनों का आनंद लिया। इस मौके पर श्याम बाबा का भव्य दरबार भी सजाया गया।