NEET UG: राजस्थान नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड-3 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

0
56

नई दिल्ली। NEET UG 2023 Counselling: आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज की ओर से राजस्थान नीट यूजी 2023 राउंड-3 की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नीट यूजी 2023 काउंसिलिंग राउंड-3 की प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rajugneet2023.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान नीट यूजी के ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड -3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 सितंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी। इस राउंड के अभ्यर्थियों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 10 सितंबर 2023 को प्रकाशित की जाएगी। वहीं प्रोविजनल सीट मैट्रिक 11 सितंबर को जारी किया जाएगा।

मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सीट अलॉटमेंट, मूल दस्तावेज जमा कराने का कार्य 12 सितंबर से 18 सितंबर 2023 तक आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, सुभाष नगर, टीबी हॉस्पिटल के पीछे जयपुर में किया जाएगा। लेकिन इससे पहले अभ्यर्थियों को सीट के लिए सिक्योरिटी राशि 7 से 11 सितंबर तक जमा करा देनी होगी।

नीट यूजी 2023 के ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने ने राउंड-1 और राउंड-2 की काउंसिलिंग में भाग नहीं लिया वे अब राउंड-3 की काउंसिलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। या जिन्होंने राउंड-2 की काउंसिलिंग में भाग लिया था लेकिन सीट लॉक नहीं किया था ऐसे अभ्यर्थी राउंड-3 काउंसिलिंग में आवेदन कर सकते हैं।

लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों को फिर से 2000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे। राजस्थान राज्य के एससी, एसटी व एसटी-एसटीए के अभ्यर्थी जिनकी आयु 2.5 लाख रुपए प्रतिवर्ष से कम है उन्हें निवास प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अन्य शुल्क भी देना होगा।

अभ्यर्थियों को अलॉट की गई सीट पर ज्वॉइनिंग 12 सितंबर से 21 सितंबर 2023 तक दी जाएगी। इन अभ्यर्थियों को शैक्षिक सत्र एक अक्टूबर 2023 से शुरू होगा।