कोटा। कोटा डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट कराटे एसोसियशन की ओर से सोमवार को कराटे खिलाडियों एवं कई अन्य बच्चों के लिए निशुल्क एक दिवसीय स्पेशल ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन छत्र विलास गार्डन नयापुरा में किया गया।
कोटा डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसियेशन के सचिव वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की इस आयोजन को करने का मुख्य उद्देश्य खिलाडियों को कराटे खेल की अच्छी शिक्षा देना एवं आत्मरक्षा के साथ-साथ वह स्वस्थ रहें तथा समाज में हो रही असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना है।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के मुख्य संयोजक सुनील सोनी, आयोजन के मुख्य प्रशिक्षक अंगशुजय दास, रजनीश कुमार राय, दीपक सेन, एवं सौरभ ने सेमिनार का व्यवस्थित रूप से संचालन किया। इस प्रशिक्षण में बच्चों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा की शिक्षा दी गयी।
सेमिनार मे एसोसियेशन के मुख्य अतिथि संजय शर्मा, आनंद राठी, राजेंद्र जायसवाल, आत्मदीप आर्या, महेंद्र सिंह कानावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। एक दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ों बच्चों ने कराटे का अभ्यास किया एवं इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की।