निशुल्क एक्यूपंक्चर स्पेशलिटी शिविर रविवार को रोटरी सभागार में

0
67

कोटा। रोटरी क्लब कोटा द्वारा निशुल्क एक्यूपंक्चर मेडिकल कैंप का आयोजन रविवार को प्रातः 10 से 3 बजे तक शॉपिंग सेंटर स्थित रोटरी बिनानी सभागार में किया जाएगा।

क्लब अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि शिविर में एक्यूपंचर साइंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनीश गुप्ता, दिल्ली के डॉ. संदीप चोपड़ा, लखनऊ के डॉ. कुमार, लुधियाना के डॉ. इंदरजीत सिंह अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

डॉ. अनीश गुप्ता ने बताया कि एक्यूपंचर पद्धति, एक्यूप्रेशर से भिन्न एवं ज्यादा सटीक है। इस पद्धति में किसी भी प्रकार की दवा के सेवन के बिना असरदार इलाज़ संभव है। शिविर में दमा, एलर्जी, घुटने व गर्दन के दर्द, फ्रोजन शोल्डर, साईटिका, कमर दर्द, स्लीप डिस्क, लकवा से पीड़ित व्यक्ति आकर परामर्श ले सकते हैं।

क्लब सचिव दीपक मेहता ने बताया कि शिविर में आने वाले लाभार्थी शिविर स्टाल पर आकर दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे के बीच शिविर से पूर्व अपना पंजीकरण करवा सकते है।