बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 356 अंक टूटकर 66103 पर, निफ्टी 19700 से नीचे

0
58

मुंबई। Stock Market Today: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में बिकवाली दिखी। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक लुढ़क गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

बाजार खुलने के बाद 9 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 356.44 (0.54%) अंक टूटकर 66,102.87 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 103.10 (0.52%) अंक टूटकर 19,630.45 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में हीरो मोटो कॉर्प के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट जबकि बीकाजी फूड्स के शेयरों में चार प्रतिशत की मजबूती दिख रही है।