नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ‘भारत दाल’ ब्रांड (Bharat Dal Brand) के तहत 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी वाली चना दाल (subsidized chana dal) की बिक्री शुरू की। चना दाल दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के खुदरा बिक्री केंद्रों के माध्यम से बेची जा रही है।
सब्सिडी वाली चना दाल एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल के खुदरा स्टोरों पर भी उपलब्ध होगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोयल ने ‘भारत दाल’ ब्रांड नाम के तहत सब्सिडी वाली चना दाल की बिक्री एक किलोग्राम के पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम और 60 किलोग्राम के पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से शुरू की है।
बयान में कहा गया है कि ‘भारत दाल’ की शुरुआत सरकार के चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित करके उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर दाल उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र सरकार की ओर से उठाया गया एक बड़ा कदम है। चना दाल की मिलिंग और पैकेजिंग का कार्य नेफेड की ओर से दिल्ली-एनसीआर में अपने खुदरा बिक्री केन्द्रों और एनसीसीएफ, केन्द्रीय भंडार और सफल के बिक्री केन्द्रों के माध्यम से वितरण के लिए किया जाता है।