पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर द्वितीय कांवड़ यात्रा 24 को

0
54

कोटा। Kanwar Yatra: श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से 24 जुलाई को प्रातः 6 बजे द्वितीय कांवड़ यात्रा आयोजित की जाएगी। जो श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर भीतरिया कुंड से रवाना होकर दादाबाड़ी छोटा चौराहा, तीन बत्ती सर्किल, केशवपुरा मुक्तिधाम, केशवपुरा चौराहा, रंगबाड़ी मुख्य मार्ग होते हुए महावीर नगर तृतीय स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न होगी।

श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष जागेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि भव्य कांवड़ यात्रा में महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती समेत कईं संन्त मौजूद रहेंगे। इस्कॉन टेंपल कोटा के प्रभु मायापुर वासी दास के नेतृत्व में सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग में संकीर्तन किया जाएगा।

प्रवक्ता भारत भूषण अरोड़ा ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग में जन सहयोग से लगभग 100 स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं। सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर जगह जगह कांवड़ियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए शीतल जल, पुष्पवर्षा आदि की व्यवस्था होगी।

महामंत्री कुलदीप माहेश्वरी ने बताया कि शिव भक्तों की सुगमता के लिए श्री पिप्पलेश्वर वाटिका एवं भीतरिया कुंड से प्रातः बेला में निशुल्क बस सेवा आगमन एवम प्रस्थान के लिए रखी जाएगी।

कोषाध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कांवड़ लेने के लिए निशुल्क कूपन जारी किए जा रहे हैं। जो कम्पीटिशन कॉलोनी महावीर नगर तृतीय स्थित पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर एवं श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर भीतरिया कुंड से प्राप्त किए जा सकते हैं। पंडित शीतल प्रसाद ने बताया कि यात्रा के दौरान भक्त पारंपरिक परिधानों में मौजूद रहेंगे।