कोटा होकर जाने वाली चार जोड़ी गाड़ियों में एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा मिलेगी

0
61

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा कोटा होकर जाने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में 2 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12979/12980 बांद्रा टर्मिनल-जयपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में जयपुर से 20 नवम्बर एवं बांद्रा टर्मिनल से 21 नवम्बर से दो एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी कोच सहित विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगें।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12939/12940 पुणे-जयपुर-पुणे एक्सप्रेस में जयपुर से 21 नवम्बर एवं पुणे से 22 नवम्बर से दो एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी कोच सहित विभिन्न श्रेणी के कुल 20 कोच होंगें।

गाड़ी संख्या 12973/12974 इंदौर-जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में जयपुर से 24 नवम्बर एवं इंदौर से 25 नवम्बर से दो एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी कोच सहित विभिन्न श्रेणी के कुल 20 कोच होंगें।

गाड़ी संख्या 12963/12964 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 20 नवम्बर एवं हजरत निजामुद्दीन से 21 नवम्बर से दो एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी कोच सहित विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगें।