पीएम कुसुम योजना में कृषि कनेक्शन जारी करने की मांग

0
85

भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिला

कोटा। PM Kusum Yojana: भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कैंप कार्यालय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिला। प्रांत प्रचार प्रमुख आशीष मेहता ने बताया कि भारतीय किसान संघ ने पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसानों को तुरन्त कृषि कनेक्शन जारी करने की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पीएम कुसुम योजना कम्पोनेन्ट के अन्तर्गत सोलर पम्प संयंत्र की स्थापना की जाती है। जिसका क्रियान्वयन केन्द्र एवं राज्य सरकार की सहायता से किया जाता है। विगत वर्ष माह अप्रेल 2022 से निरन्तर कृषकों द्वारा सोलर पम्प संयंत्र स्थापना के लिए आवेदन किया गया है। भारत सरकार से टेन्डर एवं अनुमोदन के बाद राज्य के द्वारा कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदान सहायता पर कृषि कनेक्शन जारी किया जाना है।

उन्होंने कहा कि टेन्डर प्रक्रिया 27 अप्रेल 2023 को ही सम्पादित की जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक राज्य में कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं। प्रतिनिधिमंडल में प्रांत अध्यक्ष शंकर लाल नागर, प्रदेश मंत्री जगदीश कलमंडा, प्रांत प्रचार प्रमुख आशीष मेहता, जिला बंशीलाल नागर समेत कई लोग थे।