कलेक्टर से कोटा के नयापुरा बस स्टैंड के विकास की मांग

0
56

कोटा। Kota News: शहर के मध्य स्थित नयापुरा बस स्टैंड की हालात को लेकर आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश जैन के नेतृत्व में ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन देकर नयापुरा बस स्टैंड के विकास की मांग की।

जैन ने कहा कि आज भी लगभग 70 प्रतिशत यात्रियों का आवागमन यहीं से होता है। उसके उपरांत भी मूलभूत सुविधायें तक उपलब्ध नहीं है। रोडवेज़ कर्मचारियों को अनेक अव्यवस्थाओं के बीच काम करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा न्यास एवं स्मार्ट सिटी के माध्यम से कोटा में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, उस कड़ी में नयापुरा स्थित बस स्टैंड के मूल विकास की आवश्यकता के मात्र दो करोड़ से होने वाले कार्यों को न्यास या स्मार्ट सिटी के माध्यम से अविलंब करवाया जाए ।

राकेश जैन ने कहा कि यदि अविलंब विकास कार्य नहीं हुए तो यहाँ के व्यापारियों को भी अपने व्यापार में काफी नुक़सान उठाना पड़ सकता है। प्रतिनिधिमंडल में रमेश आहूजा, सागर पिपलानी, गिरीश सहजवानी, पवन दुआ, दुर्लभ चौहान एवं रजत जैन आदि उपस्थित थे।