मुनाफावसूली से सेंसेक्स 369 अंक गिरकर 65,417 पर, निफ्टी 19,382 पर

0
86

नई दिल्ली। #Stock Market News मुनाफावसूली से फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 369 अंक गिरकर 65,417 पर, ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 115.05 प्रतिशत गिरकर 19,382.25 पर कारोबार कर रहा है ।

शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट खुला। आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 294 अंक गिरकर 65,785.64 के निचले स्तर पर पहुंच गया। सुबह 9.40 बजे बीएसई बैरोमीटर पिछले बंद से 17.79 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,767.85 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
खबर लिखे जाने तक,टाइटन, एमएंडएम, मारुति, रिलायंस, सन फार्मा, एनटीपीसी और टाटा स्टील टॉप गेनर रहे हैं। वहीं नेस्ले, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर है।

वैश्विक बाजार का हाल
वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी इक्विटी में रात भर की गिरावट के बाद हांगकांग, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयरों में गिरावट आई। एक रिपोर्ट से पता चलता है कि अमेरिकी नौकरी बाजार उम्मीद से कहीं अधिक लचीला बना हुआ है।

कल उच्च स्तर पर बंद हुआ था बाजार
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद गुरुवार को सेंसेक्स 339.60 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 65,785.64 के उच्च स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 98.80 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 19,497.30 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।