सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों को ‘टॉपर्स मीट’ वेबिनार से जुडने का आह्वान

0
56

कोटा। Youth Jodo Abhiyan: राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को यूथ जोड़ो अभियान के तहत पुस्तकालय से जोड़ने के लिए विजिट किया

इस अवसर पर उस लाइब्रेरी के कंप्यूटर साइंस विज्ञान के छात्रों को स्पॉट पर ही नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी तथा कोटा के नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्लब से जोड़ा स्पॉट पर ही 24×7 लाइब्रेरी से जुडने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड प्रदान किए गए इस एनडीएलआई क्लब से जुडने से यह युवा पुस्तकालय की गतिविधियों से सीधे जुड़ सकेंगे।

मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने 8 जुलाई को शाम 6 से 7.30 बजे तक आयोजित होने वाली ‘टॉपर्स मीट’ वेबीनार के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही क्यूआर कोड के जरिये इस मीटिंग को ज्वाइन करने की की भी जानकारी दी। सहायक पुस्तकलायाध्यक्ष शशि जैन ने इसके साथ ही पुस्तकालय की प्रमुख सेवाओं की जानकारी भी साझा की।