दयोदय एक्सप्रेस में इकोनॉमी एसी तृतीय श्रेणी का एक कोच बढ़ेगा

0
64

कोटा। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेल के स्वामित्व में चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस (Dayodaya Express) में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी) का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर–अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (Jabalpur–Ajmer–Jabalpur Dayoday Express) में जबलपुर से 10 अक्टूबर एवं अजमेर से 11 अक्टूबर, 2023 को एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी) कोच स्थायी रूप से बढाया जायेगा। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

कोटा मंडल को 302.84 करोड़ का राजस्व प्राप्त
कोटा रेल मंडल को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल एवं मई दो माह में 302.84 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 238.99 करोड़ से 26.72 % प्रतिशत अधिक है, जबकि कोटा मंडल में केवल मई माह में 149.62 करोड़ रूपये की आमदनी हुई है। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कहा कि हम टीम भावना से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

13 स्टेशनों पर यात्रियों की निःशुल्क जल सेवा
कोटा। समाज सेवी संस्थाओं द्वारा कोटा मण्डल के 13 प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की निःशुल्क जल सेवा में अपना योगदान दिया जा रहा हैं। इन स्टेशनों में कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, निमोड़ा, भरतपुर, बयाना, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट एवं बारां शामिल है।