Cyclone Biparjoy: गुजरात में तबाही मचाने के बाद राजस्थान की तरफ बढ़ा बिपरजॉय

0
78

नई दिल्ली। Cyclone Biparjoy Update: महातूफान बिपरजॉय गुजरात में तबाही मचाने के बाद दक्षिण राजस्थान की तरफ आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के निदेशक डॉक्टर मृत्युंजय मोहापात्राने बताया है कि चक्रवात की तीव्रता घटकर 105-115 किमी प्रतिघंटा पर आ गई है। साथ ही यह अब गंभीर चक्रवाती तूफान के वर्ग में भी शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि तूफान के असर के चलते 16 जून यानि शुक्रवार को राजस्थान में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा एमपी समेत कुछ और राज्यों में भी मौसम बदलने के आसार हैं।

बिपरजॉय तूफान आगे क्या करेगा:भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज 2:30 बजे नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था। इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 16 जून की सुबह तक चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने और उसी शाम तक दक्षिण राजस्थान में चक्रवात के डिपरेशन में जाने की उम्मीद है।

राजस्थान में आज होगी मूसलाधार बारिश: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज तड़के कहा कि चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के शुक्रवार सुबह तक और कमजोर पड़ने की संभावना है। इसे शाम तक एक ‘दबाव’ में बदलने का भी अनुमान है। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि ‘गंभीर’ चक्रवाती तूफान बिपरजोय सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित है। इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इसके कारण शुक्रवार को राजस्थान में भारी बारिश की उम्मीद है।

100 से ज्यादा ट्रेनों पर असर: चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों और ट्रेन संचालन में सुरक्षा के संबंध में एहतियाती उपाय के तौर पर 99 ट्रेनों को निरस्‍त, 39 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, जबकि 38 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। गुरुवार शाम तूफान के जखाऊ पोर्ट से टकराने के बाद देर रात तक लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी रही।