पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता

0
93

कोटा रेल मंडल में पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

कोटा। मंडल रेल मंडल में डीआरएम मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में कोटा मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

पर्यावरण के सन्दर्भ में मिशन लाइफ विषय पर विशेष जन जागरूकता के लिए वीडियोग्राफी प्रतियोगिता एवं कोटा मंडल प्रमुख स्टेशनों पर बिजली बचत, पानी की बचत, सिंगल यूज प्लास्टिक ना उपयोग करने, कचरा कम करने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने इत्यादि के संबंध में कर्मचारियों एवं यात्रियों में जागरूकता लाने के बैनर्स तथा उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म 1 के प्रवेश द्वार पर मिशन लाइफ के प्रति जागरूक होने की संवेदनशीलता प्रकट करने के लिए उत्साह पूर्वक कर्मचारी एवं यात्री नियमित स्थापित सेल्फी पॉइंट पर अपने फोटो लेकर सभी सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर रहे हैं।

युवा पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान देना चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वृक्षारोपण, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट डकनिया तलाव क्षमता 5 केएलडी, हिंडौन सिटी सीवेज ट्रीटमेंट पलान्ट क्षमता 5 केएलडी, सीवेज ट्रीटमेंट पलान्ट गंगापुरसिटी 20 केएलडी, सीवेज ट्रीटमेंट पलान्ट भरतपुर 20 केएलडी का उद्घाटन, कोटा के लोको बाल मंदिर स्कूल एवं गंगापुर सिटी विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता तथा कोटा प्लेटफार्म संख्या 1 के मुख्य द्वार पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

कोटा रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने पर्यावरण के सन्दर्भ में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया कि पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हम सभी अपनी जीवन शैली में छोटे-छोटे बदलाव करके पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।