नई दिल्ली। Purchasing Managers Index: भारत में विनिर्माण क्षेत्र का पीएमआई मई में 31 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एक मासिक सर्वेक्षण में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अप्रैल में 57.2 से बढ़कर मई में 58.7 हो गया, जो अक्टूबर 2020 के बाद से इस क्षेत्र के स्वास्थ्य में सबसे मजबूत सुधार का संकेत देता है।
मई के पीएमआई आंकड़ों ने लगातार 23 वें महीने समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार की ओर इशारा कर रहे हैं। पीएमआई की भाषा में 50 से ऊपर का स्कोर वृद्धि को दर्शाता है जबकि 50 से नीचे का स्कोर संकुचन दर्शाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बढ़ती बिक्री पर पीएमआई का ध्यान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत निर्मित उत्पादों की मजबूत मांग को दर्शाता है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘घरेलू ऑर्डर में तेजी से अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत होती है, जबकि बढ़ते बाहरी कारोबार से अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा मिलता है और वैश्विक बाजार में भारत की स्थिति मजबूत होती है। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की एसोसिएट निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, “संयुक्त रूप से इन दोनों ने मई में अधिक रोजगार के अवसर भी पैदा किए।”