वाइस चांसलर डॉ. एसके सिंह ने किया पोस्टर विमोचन
कोटा। शहर में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन योगा फ्रॉम हार्ट के माध्यम से 19 से 21 जून तक किया जाएगा। योग शिविर का पोस्टर विमोचन आरटीयू के वाइस चांसलर डॉ. एसके सिंह ने किया।
इस अवसर पर योग गुरू इंजीनियर मनीष जैन, चीफ प्रॉक्टर बृजेश त्रिपाठी, प्रोफेसर डॉ. केएस ग्रोवर, डॉ. जेके शर्मा, राजेश जैन अरिहंत, कृष्णानंद सनाढय, सत्येन्द्र श्रीवास्तव संस्थापक नमीषा फाउंडेशन, आरटीयू के पूर्व छात्र पीयूष गोयल, देवेन्द्र भार्गव, भूपेश जैन, राजेश दाधीच भी उपस्थित रहे।
योगा फ्रॉम हार्ट के आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त योग शिक्षक मनीष जैन ने बताया कि कोटा में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनता की हितार्थ निशुल्क तीन दिवसीय योगा शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्कूल महावीर नगर तृतीय के श्रीराम शान्ताय सभागार में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय योग शिविर में योग की विभिन्न क्रियाओं को सिखाया जाएगा।
शिविर का आयोजन सुबह 6.30 से 8 बजे तक किया गया। नि:शुल्क योगा शिविर को राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, अंतरराष्ट्रीय योग संगठन, एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवम उपचार संस्थान, स्वामी विवेकानंद विद्यालय कोटा के सहयोग से संचालित किया जाएगा। शिविर का आयोजन ऑन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा।