कोटा-बूंदी खेल महोत्सव: इटावा नगर पालिका क्षेत्र में महाकाल क्लब चैम्पियन

0
63

फाइनल में इटावा स्पोर्ट्स को 52 रन से हराया

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे कोटा-बूंदी खेल महोत्सव के तहत इटावा नगर पालिका क्षेत्र में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता को भुवनेश के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते महाकाल क्लब ने 52 रन से जीत लिया।

इटावा नगर पालिका की अध्यक्ष रजनी सोनी तथा संयोजक अक्षय किरोड़ीवाल ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाकाल क्लब की शुरूआत बेहद खराब रही। दोनों ही ओपनर बिना खाता खोले मैदान से लौट गए। लेकिन उसके बाद भुवनेश (46), विशाल (43) तथा उमेश (नाबाद 40) के बूते टीम ने 10 ओवर में 155 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। तीनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर 15 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए इटावा स्पोर्ट्स के गेंदबाजों को पस्त कर दिया।

जवाब में इटावा स्पोर्ट्स की शुरूआत भी बेहद खराब रही। उसके भी दो बल्लेबाज खाता खोले बिना ही आउट हो गए। लेकिन ओपनर हर्ष ने 53 रन की पारी खेलते हुए टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया। लेकिन मोहित (27) के अलावा किसी ने उसका साथ नहीं दिया। टीम निर्धारित 10 ओवर में 102 रन ही बना पाई।

कबड्डी में वार्ड 29 ने जीता मंच
इटावा नगर पालिका कक्षेत्र में हुई कबड्डी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में वार्ड 29 से वार्ड 28 को हराकर खिताब जीत लिया। इसी प्रकार रस्साकशी के महिला वर्ग में वार्ड 31 और पुरूष वर्ग में वार्ड 32 की टीम चैम्पियन रही।

मोड़क स्टेशन पर महाकाल इलेवन बनी विजेता
कोटा-बूंदी खेल महोत्सव के तहत मोड़क स्टेशन ग्राम पंचायत में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता महाकाल इलेवन ने जीत ली। एकतरफा फाइनल में उन्होंने जेएमडी क्लब को 29 रन से हराया। सामाजिक कार्यकर्ता राजू ओरा ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए महाकाल इलेवन ने कपिल के 22, तथा सचिन व हर्षित के 17-17 रन की मदद से निर्धारित 10 ओवर में 112 रन बनाए। जेएमडी क्लब की ओर से अरूण गुर्जर ने तीन तथा अमित मीणा व शिवशंकर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जेएमडी की पूरी टीम 82 रन ही बना सकी। विशाल शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया। हर्षित ने 3 और कपिल ने दो विकेट लिए। आयोजन में नरेंन्द्र मोदी सोनू व विपेन्द्र सिंह का योगदान रहा। इस दौरान प्रधान कलावती मेघवाल फौजी, राजेश तंवर, ओम प्रकाश फौजी, नरेंद्र व्यास, हरिश गुगरवाल आदि ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।