लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में धनिया के भाव 100 रुपये उछले

0
78

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में घटे भावों पर लिवाली निकलने से धनिया के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल उछल गए। धनिया की आवक 30 हजार बोरी की रही। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत से ही 50 से 100 रुपये की तेजी के साथ खुले थे, जो चालू नीलामी के दौरान 100 से 150 रुपये तक तेज होकर लास्ट में जाकर 100 रुपये की तेजी के साथ बन्द हुए।

लेवाली आज जोरदार तथा पावरफुल रही। छुटपुट डिमांड के साथ नए लेवाल भी बनते नजर आए, जिससे गिरते बाजार को बल मिला। कुछ पर्टिकुलर माल 100 से 150 रुपये भी तेज दिखाई दिए। धनिये की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

ब्लेक रेन टच 4150 से 4550 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 4700 से 5100 रुपये, बादामी बेस्ट 5200 से 5600 रुपये, ईगल 5700 से 6100 रुपये, स्कूटर 6300 से 6900 रुपये, रंगदार 7200 से 9000 रुपये, बेस्ट ग्रीन 9600 से 14000 रुपये प्रति क्विंटल।