भाजपा नेता मेरे साथ पार्टियां करते हैं, अंदर से हम सब एक हैं: खाचरियावास

0
94
भगवान कृष्ण ने भी गीता में कहा है कि जो चतुर लोग होते हैं, वह राजनीति से खेलते हैं। जो मूर्ख लोग होते हैं, वह राजनीतिक चर्चा करके मित्रों से झगड़ा करते हैं

जयपुर। विधान सभा एवं संसद में पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आएंगे। शाम को अगर उन्हीं नेताओं को देखोगे, तो एक साथ रोटी तोड़ते हुए नजर आएंगे।गहलोत सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी निशाने पर ले लिया। मंत्री ने सीएम गहलोत पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ऊपरवाला कान के नीचे दो देगा और कहेगा कि इसे साइड में ले जाकर मुर्गा बना।

खाचरियावास ने कहा कि मैंने अभी गहलोत साहब को कहा अब तो बस जान ही बाकी है। अगर एक साथ पूरी कैबिनेट का दिल निकालकर आपको दे दूं, फिर भी आप कहोगे, मजा नहीं आ रहा। इंसान मर जाए आपको फिर भी मजा न आए। इसका अब मैं भी क्या कर सकता हूं? क्योंकि इसका कोई इलाज है ही नहीं।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ऊपरवाला कान के नीचे दो देगा और कहेगा कि इसे साइड में ले जाकर मुर्गा बना। उस बेचारे ने अपनी जान निकाल कर दे दी और तुझे अब भी फर्क नहीं पड़ रहा है। यह तो नकटाई कर रहा है।

खाचरियावास ने मंच से कहा कि मैं तो जनता से भी ये बात कहता हूं कि अगर कांग्रेस काम नहीं कर रही है, तो उसे रिजेक्ट कर दो। इसी तरह अगर बीजेपी काम नहीं कर रही, तो उसे भी रिजेक्ट कर दो। कोई तीसरा या चौथा अच्छा उम्मीदवार है, तो उन्हें लेकर आ जाओ। क्योंकि डेमोक्रेसी तभी सक्सेसफुल होगी।

जब पार्टी के आधार पर नहीं, बल्कि काम और व्यक्ति के आधार पर जनता वोट देगी। खाचरियावास का यह बयान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के फेवर में माना जा रहा है। इन दिनों खाचरियावास लगातार गहलोत सरकार पर हमला कर रहे हैं और सचिन पायलट के पक्ष में बयान दे रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, यह कहना फिलहाल मुश्किल है।

खाचरियावास ने एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि बीजेपी के एक नेता ने मुझसे बोला कि आप हमारी पार्टी में आ जाओ, सब ठीक हो जाएगा। तो मैंने उससे कहा- तुम अपनी पेंट संभाल ले। तुम्हारी जो सबसे बड़ी नेता (वसुंधरा राजे) हैं, वो मेरी खास हैं। तुम्हें पहचानती तक नहीं हैं। तुम्हारी पार्टी के सारे नेता मेरे साथ पार्टियां करते हैं। क्योंकि अंदर से तो हम सब एक हैं। बाहर जनता क्यों परेशान होती है, पता नहीं।

उन्होंने कहा कि हम सभी नेता एक हैं, जनता बेवजह लड़ती है। आप लोकसभा में अंदर जाओ तो पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आएंगे। शाम को अगर उन्हीं नेताओं को देखोगे, तो एक साथ रोटी तोड़ते हुए नजर आएंगे।

इसलिए जनता को परेशान नहीं होना चाहिए। जनता नेताओं की वजह से लड़ती है। भगवान कृष्ण ने भी गीता में कहा है कि जो चतुर लोग होते हैं, वह राजनीति से खेलते हैं। जो मूर्ख लोग होते हैं, वह राजनीतिक चर्चा करके मित्रों से झगड़ा करते हैं।

मैं पागल हूं: खाचरियावास ने आगे कहा कि मैं पागल हूं। बोलने लगता हूं, तो चुप नहीं होता। मैंने अपने पीएसओ को समझा रखा है। जब 10 मिनट हो जाएं, तो मुझे पर्ची देकर बता देना। मैं अपनी बात खत्म कर लूंगा। मैं सनकी हूं, कई बार जब धर्म पर बोलने लगता हूं तो बोलता ही जाता हूं। एक बार मेरी वाइफ ने भी मुझे कहा था कि क्या आप खुद को संत समझते हो। मैंने उससे पूछा आखिर ऐसे क्यों कह रही हो ? उसने मुझे कहा आप पॉलिटिकल प्रोग्राम में भी धार्मिक बातें करके आ गए। तब मैंने उनसे कहा कि मैंने इसमें तेरा क्या ले लिया। मैं जानूं और सुनने वाली जनता जाने, तू जबरदस्ती ही परेशान हो रही है। मैंने कहा हां मैं संत हूं। क्योंकि हम किसी का बुरा नहीं करते।