वैकल्पिक रैक की व्यवस्था के बाद पौने दो घंटे देरी से रवाना हुई कोटा-नागदा मेमो ट्रैन

0
115

कोटा। नागदा जाने वाली मेमो गाड़ी संख्या 06616 के रैक में तकनीकी खराबी आने के कारण करीब पौने दो घंटे देरी से कोटा स्टेशन से रवाना हुई। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि प्रशासन द्वारा मेमो रैक में आयी तकनीकी समस्या की विभागीय जांच की जा रही है। यह मेमो ट्रैन कोटा से सुबह 07:05 बजे रवाना होकर सुबह 11:20 बजे नागदा पहुंचती है।

इस मेमो गाड़ी के रैक में रविवार को अपरिहार्य कारणों से कोटा स्टेशन पर अचानक तकनीकी समस्या आ गई। जिस कारण कोटा के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 3 से रवाना होने वाली मेमो के यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा रेल मंडल के परिचालन विभाग ने अतिरिक्त रैक को मेमो के रूप में नागदा तक संचालन किया। कोटा के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 3 से सुबह यह मेमो ट्रैन सुबह 07:05 के बजाय 08:50 बजे नागदा के लिए रवाना हो सकी।