रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 38000 बोरी की रही। लिवाली कमजोर रहने से धनिया के भाव स्थिर रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बादामी, ईगल, स्कूटर क्वालिटी धनिया कल मंदी के साथ बन्द हुए थे। आज ऑक्शन के समय जो मंदी बनी थी, उन भावों से थोड़ा सुधार बादामी लाल तथा सफेद माल में दिखाई दिया।
वही अच्छे ईगल व स्कूटर मालों में थोड़ी कमजोरी दिखाई दी। आज हल्के रेनटच वाले लाल बादामी माल चालू ऑक्शन के दौरान कल से 150 से 200 रुपये ऊपर भी बिकता दिखाई दिया। कल 18 से 20 हजार बोरी माल समय पर नही बिक पाने के कारण पेंडिंग रह गया था।
वही मध्यरात्रि को और आवक होने से आवक बढ़कर 38 से 40 हजार बोरी के लगभग हो गई। लेवाली आज मिलीजुली दिखाई दी, फिर भी एवरेज बादामी माल में लेवाल अच्छे बने रहे। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
ब्लेक रेन टच 3850 से 4300 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 4400 से 4750 रुपये, बादामी बेस्ट 4900 से 5250 रुपये, ईगल 5350 से 5900 रुपये, स्कूटर 6200 से 6700 रुपये, रंगदार 7000 से 8500 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10000 से 15000 रुपये प्रति क्विंटल।