सेंसेक्स 235 अंक उछल कर 60,393 पर बंद, निफ्टी 17,800 के पार

0
71

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण लगातार आठवें दिन शेयर बाजार में तेजी रही। आज यानी बुधवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 235 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 17,800 के पार निकल गया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सेंसेक्स 235.05 अंक यानी 0.39 फीसदी मजबूत होकर 60,392.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,437.64 तक गया और नीचे में 60,094.69 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 90.10 अंक यानी 0.51 फीसदी चढ़ा। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,812.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,825.75 तक गया और नीचे में 17,717.25 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.48 फीसदी तक चढ़े।

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, एनटीपीसी, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.58 फीसदी तक गिर गए।