ग्रामीण क्षेत्रों में आज से घर के पास होगी कैंसर की निशुल्क जांच

0
81

स्पीकर बिरला की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र के पीएचसी-सीएचसी आएगी विशेष एंबुलैंस

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में अब घर के निकट कैंसर की निशुल्क जांच की सुविधा मिलेगी। जयपुर के भगवान महावीर कैंसर चिकित्साय और अनुसंधान केंद्र तथा कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में कोटा के खेड़ा रसूलपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर से इसकी शुरूआत होगी।

कोरोना के बाद से ही स्पीकर बिरला का प्रयास रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए। इसके लिए उनके हर परिवार स्वस्थ-हर गांव स्वस्थ के तहत प्रत्येक गांव में हॉस्पिटल ऑन व्हील्स सेवा की विशेष एंबुलैंस जा रही हैं। इन एंबुलैंस में विशेषज्ञ चिकित्सक के परामर्श के बाद जांच और दवाओं की निशुल्क सुविधा मिलती है।

इस एंबुलैंस के फेरों के दौरान सामने आया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंसर रोग के मरीज सामने आ रहे हैं। उससे चिंताजनक यह है कि इन मरीजों को इस रोग से ग्रस्त होने की जानकारी भी नहीं होती। ऐसे में जब स्थिति बिगड़ने पर वे शहरी अस्पताल में पहुंचते हैं तब तक काफी देर हो चुकी होती है।

इसी स्थिति को देखते हुए स्पीकर बिरला की पहल पर भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र ने यह निशुल्क सेवा प्रारंभ की है। इसके तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर मैमोग्राफी (स्तन की जांच), पेप स्मीयर (गर्भाश्य की जांच), सीए-125 (ओवरी की जांच), पीएसए (प्रोस्टेट की जांच), एक्सरे (फैफड़ों की जांच) तथा अन्य रक्त परीक्षण निशुल्क किए जाएंगे।

यह लक्ष्ण हो तो जांच अवश्यक करवाएं
मुंह या गले में न भरने वाला छाला, शरीर में किसी भी भाग में गांठ, लंबे समय तक खांसी या कफ में खून, कुछ निगलने में दिक्कत होना, आवाज में परिवर्तन, स्तन में गांठ या आकार में परिवर्तन, मलद्वार या मूत्रद्वार से खून आना, वजन का बेवजह कम होना, शौच की आदत में परिवर्तन।

इन स्थानों पर होगा शिविर का आयोजन
7 अप्रेल को खेड़ारसूलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, 8 अप्रेल सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे, 9 अप्रेल इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे, 14 अप्रेल सुल्तानुपर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, 15 अप्रेल दीगोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे, 21 अप्रेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

22 अप्रेल कापरेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे, 23 अप्रेल लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे, 28 अप्रेल करवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, 28 अप्रेल करवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, 29 अप्रेल बूंदी जिला अस्पताल सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे, 30 अप्रेल तालेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे, 5 मई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादाबाड़ी कोटा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे, 6 मई रामगंजमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तथा 19 मई कोटा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।