कैटरर्स व्यवसाय की समस्याओं को दूर करने का प्रयास होगा: कोटा व्यापार महासंघ

0
106

कोटा। हाडौती हलवाई कैटर्स एसोसियेशन का होली मिलन समारोह बुधवार को एक रिसोर्ट पर आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कोरोना काल के बाद शादी-विवाह का सीजन चलने से धीरे-धीरे यह व्यवसाय पटरी पर आने लगा है।

लेकिन फिर भी इनसे जुड़े कई व्यवसाइयों को अभी भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः इन सभी व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को जो भी समस्या आ रही है। उसका निदान कराने का पूरा प्रयास करेंगे। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्नु अग्रवाल एवं सचिव रामविलास बाजड ने बताया कि इस अवसर पर एसोसिएशन के कई वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया। समारोह में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सचिन माहेश्वरी, सचिव विनय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बघेल, उपाध्यक्ष विनोद पाटनी सहित  सैकड़ों की तादाद मे सदस्य मौजूद थे।

समस्त कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन का माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथि के रूप में एसोसिएशन के संरक्षक त्रिलोक पाठक रम्मु अरोड़ा एवं  घनश्याम वैष्णव थे।