मुहूर्त के सौदों में रामगंज मंडी में धनिया ऊपर में 22 हजार रुपये बिका

0
182

रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की 35000 बोरी की आवक हुई। स्टाकिस्टों की लिवाली निकलने से धनिया 100 रुपये तेज बिका। मुहूर्त के सौदों में धनिया ऊपर में 22000 रुपये बिका। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बुधवार को विधिवत गणपति पूजन के साथ मंडी में कारोबार शुरू हुआ।

बाजार शुरुआत में 100 से 150 रुपये की तेजी के साथ खुले जो, नीलामी के आखिर में लगभग समान व 100 रुपये की तेजी के साथ ही बंद हुए। पूजन के उपरांत सुबह 11:15 पर नीलामी शुरू हुई, जिसमें मुहूर्त पर फस्ट में स्पेशल रंगदार की एक ढेरी 20800 रुपये, वहीं ऊपर में एक ढेरी 22000 रुपये में बिकी।

हल्के चालू क्वालिटी के बादामी रेन टच माल 150 से 200 रु तेज बिके। वही रंगदार मालो में बाजार काफी ऊंचे व डिफरेंस वाले दिखाई दिए। लेवाली आज शुरुआत मे काफी पावरफुल दिखाई दी, लेकिन दोपहर बाद शाम होते-होते लेवाल थोड़े कमजोर रहे , जिससे नीलामी के अंत मे मार्केट 50 से 100 रुपए कमजोर रहे। मंडी में धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

ब्लेक रेन टच 4500 से 5050 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 5200 से 5600 रुपये, बादामी बेस्ट 5700 से 6100 रुपये, ईगल 6300 से 7000 रुपये, स्कूटर 7200 से 7800 रुपये, रंगदार 8200 से 9600 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10000 से 13500 रुपये। स्पेशल ग्रीन 15000 से 22000 रुपये प्रति क्विंटल।