ईपीएफओ अंशधारकों के लिए ई-पासबुक की नई सुविधा शुरू

0
123

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने अंशधारकों के लिए ई-पासबुक की नई सुविधा शुरू की है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को इसे लॉन्च किया। ईपीएफओ ने बताया कि नई सुविधा के जरिये उसके अंशधारक अपने खाते के बारे में अधिक विवरण ग्राफिकल रूप में देख सकेंगे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ ने जनवरी 2023 में 14.86 लाख सदस्य जोड़े हैं। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) के अध्यक्ष यादव ने ईपीएफओ के 63 क्षेत्रीय कार्यालयों में क्रेच सुविधा का भी उद्घाटन किया, जहां 100 या अधिक कर्मचारी हैं। सीबीटी की 233वीं बैठक में ईपीएफओ के भौतिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए पांच साल की संभावित योजना को भी स्वीकृति दी गई। बोर्ड को उच्च वेतन पर पेंशन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन पर उठाए गए कदमों के बारे में अवगत कराया गया।

सिर्फ 500 रुपये ज्यादा ब्याज
ईपीएफओ के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अंशधारकों को मामूली लाभ मिलेगा। इस वृद्धि के बाद किसी अंशधारक के ईपीएफ खाते में 10 लाख जमा हैं तो 8.15 फीसदी ब्याज के हिसाब से उसे 81,500 रुपये का ब्याज मिलेगा। यह 2021-22 की तुलना में सिर्फ 500 रुपये ज्यादा है। उस दौरान 10 लाख रुपये के जमा पर ईपीएफओ 81,000 रुपये का ब्याज देता था।