कोटा। National Science Talent Search Exam: यूनिफाइड काउंसिल हैदराबाद द्वारा आयोजित नेशनल लेवल साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम 2022-23 के परिणामों में एलन पीएनसीएफ के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन किया है। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 16 दिसंबर को हुई इस परीक्षा में एलन पीएनसीएफ के 9 विद्यार्थियों ने शीर्ष 10 में अपना स्थान बनाया है।
एलन वाईस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड अमित गुप्ता ने बताया कि नेशनल लेवल पर टॉप-10 में 9 विद्यार्थी, कुमार अनमोल (रैंक-1), अयाना सिंह (रैंक-2), अन्वेषा सत्पथी (रैंक-2), मसरूर अहमद खान (रैंक-4), महरूफ अहमद खान (रैंक-4), आरुष गुलाटी (रैंक-7), श्रव्या भारत (रैंक-8 ), स्मृति प्रियदर्शिनी (रैंक-9) एवं अरनव सिंह (रैंक-9) चयनित हुए हैं।
24 विद्यार्थियों ने टॉप- 50 में एवं 34 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया लेवल पर टॉप 100 में स्थान प्राप्त किया है। 8 विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर टॉप- 3 में स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर एलन पीएनसीएफ के अध्यापकों ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।