कोटा। अग्रवाल सेवा उत्थान समिति की ओर से अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को दशहरा मैदान में आयोजित होगा। संस्था की महिला अध्यक्ष कमला मित्तल व सचिव शमा गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सम्मेलन के एक दिन पहले कन्याओं की हल्दी, तेल, मेहंदी एवं महिला संगीत की रस्म हुई। रविवार को 9 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। सभी कन्याओं को हल्दी, तेल और मेहंदी लगाई गई। इस दौरान कन्याओं के परिजन व मेहमान खूब नाचे।
उपाध्यक्ष सुनीता गोयल ने बताया कि विवाह सम्मेलन में वर-वधु की बारात निकाली जाएगी। जो दशहरा मैदान से शुरु होगी। बारात में सभी दूल्हों को घोड़ों पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ विवाह स्थल पर लाया जाएगा। विद्वान पंडितों द्वारा विवाह एवं फेरों की रस्में पूरी की जाएंगी। सम्भागीय अध्यक्ष किरण अग्रवाल व महामंत्री किरण गोयल ने बताया कि समाजसेवियों के माध्यम से नवदंपत्तियों को उपयोगी उपहार दिए जाएंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुनीता गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष सरिता मित्तल, चंचल गर्ग, संगीता गर्ग, मधुबाला एरन, राजकुमारी जैन, मीरा मित्तल, रूपा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, रेखा जैन, प्रीति जैन, संगीता गर्ग, चंचल गर्ग, सरिता मित्तल, नीरू गुप्ता, दीपा मित्तल, भावना गुप्ता एवं राजकुमारी जैन उपस्थित रहीं।