नए साल का जश्न मनाने कैटरीना, मलाइका समेत कई सेलीब्रिटी राजस्थान पहुंचे

0
236

जयपुर। आज रात साल 2022 अलविदा होगा। आतिशबाजी,डांस और म्युजिक मस्ती के साथ नया साल 2023 शुरू होगा। वीकेंड पर शनिवार-रविवार दो दिन न्यू ईयर सेलीब्रेशन होगा। कई सेलीब्रिटी जश्न मनाने राजस्थान के लोगों के बीच रहेंगी। जयपुर के होटल, क्लब, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट के अलावा हाउसिंग सोसाइटी में जश्न की तैयारियां की गई हैं।

न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए कई बड़ी सेलीब्रिटी भी राजस्थान पहुंच रही हैं। विक्की-कैटरीना, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर से लेकर सिंगर दिलजीत तक प्रदेश में पहुंच चुके हैं। जयपुर से लेकर सवाईमाधोपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा तक धूम मचाने सेलीब्रिटीज जा रही हैं।

जयपुर में जेईसीसी सीतापुरा में आज सिंगर दिलजीत दोसांझ लाइव कंसर्ट करेंगे। उनके अलावा कई टॉप क्लास डीजे परफॉर्मेंस देंगे। जिस पर युवा दिल जमकर थिरकेंगे। 3 हजार से लेकर 45 हजार रुपए तक का एंट्री टिकट रखा गया है। 8 लोगों की टेबल की रेट साढ़े 3 लाख रुपए तक है।

नया साल वीकेंड पर आने के कारण जश्न का सेलीब्रेशन भी बढ़ गया है। शनिवार रात से लेकर रविवार रात तक नए साल का जश्न रहेगा। जयपुर के होटल, रिसॉर्ट्स, क्लब, रेस्टोरेंट, डिस्कोथेक में शाम से ही स्पेशल डीजे, लाइव परफॉर्मेंस, राजस्थान फोक डांस, सेलेब्रिटी डांस जैसे प्रोग्राम रखे गए हैं। कहीं देसी-विदेशी डिशेज से सजा गाला डिनर होगा। तो कहीं फायर वर्क्स की आतिशबाजी के साथ रोशनी से नहाया आसमान नए साल-2023 को वेलकम करेगा।

जयपुर क्लब को ब्लैक एंड व्हाइट विद नियोन थीम पर डेकोरेट किया जा रहा है। क्लब मेम्बर्स के लिए एंट्री फ्री है। बेस्ट कपल डांसर को सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जाएगा। आरएएस क्लब- जयपुर में बजाज नगर में जेएलएन मार्ग के पास राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सरकारी अफसरों के आरएएस क्लब में धमाका बैंड अपनी परफॉर्मेंस देगा। क्लब के मेम्बर कपल के लिए एंट्री फी 2 हजार रुपए और मेम्बर्स के साथ आने वाले आउटसाइडर्स के लिए कपल एंट्री फीस 4 हजार रुपए रखी गई है।

वैशाली नगर में रसाडो में न्यू ईयर पार्ट में डीजे शेडी और होक परफॉर्म करेंगे। जिसमें अनलिमिटेड फूड और बेवरेज रखे गए हैं। कंपल एंट्री फीस 11800 रुपए है। क्लब स्ट्रीट में मिडलाइन सोयरी इवेंट में डीजे पर्व और हर्ष म्युजिक की धुनें बिखेरेंगे। विपुल अजमेरा भी इस दौरान लाइव परफॉर्म करेंगे। कपल एंट्री फीस 6 हजार, बॉय के लिए 6 हजार और गर्ल के लिए 3 हजार रुपए एंट्री रखी गई है।

क्लॉक टावर में फंकी फेस्ट रखा गया है। जिसमें डीजे विनय रेट्रो, रॉक और डीप हाउस म्युजिक परफॉर्म करेंगे। इसमें इंडो-चाइनीज डिशेज़ का ज़ायका और लाजवाब स्वाद भी मेहमान उठा सकेंगे। कपल की एंट्री फीस 9999, मेल के लिए 5999 और फीमेल के लिए 4999 रुपए रखी गई है।

30 से 35 हजार टूरिस्ट रोजाना जयपुर आ रहे
नए साल का जश्न मनाने के लिए पिंकसिटी जयपुर में रोजाना 30 से 35 हजार पर्यटक पहुंचने लगे हैं। प्रमुख पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट्स का जमावड़ा लगने लगा है। राजस्थान सरकार के साथ ही होटल एंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री ने पधारो म्हारे देस की थीम पर अतिथियों के स्वागत की तैयारी की है।

वाइल्ड लाइफ स्पॉट्स पर रौनक
आमेर महल, नाहरगढ़ किला, जयगढ़, जल महल, सिसोसिया रानी गार्डन, जंतर-मंतर, सिटी पैलेस, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, गोविंद देवजी मंदिर, बिड़ला मंदिर, गलता कुंड तीर्थ, राजमंदिर सिनेमा और जयपुर शहर के परकोटे में पर्यटकों की खासी आवाजाही है। बापू बाजार, नेहरू बाजार, इंदिरा बाजार, हवामहल बाजार, छोटी औ बड़ी चौपड़ों पर नए साल की रौनक है। इनके अलावा जयपुर ज़ू , नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और झालाना लेपर्ड सफारी विजिट करने भी पर्यटक ख़ास तौर पर आ रहे हैं।

टूरिस्ट का यह है फुटफॉल
आमेर महल में रोजाना 10 हजार से 12 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं। हवामहल में भी 9 हजार से 10 हजार तक पर्यटकों का फुटफॉल है। जंतर-मंतर पर 8 हजार से 9 हजार, नाहरगढ़ किले पर 6 हजार से 7 हजार, अल्बर्ट हॉल पर 5 हजार से 7 हजार पर्यटक रोजाना पहुंचने लगे हैं।

कोरोना गाइडलाइंस की पालना के निर्देश
चाइना समेत कुछ देशों में कोरोना की फिर से आहट का असर भी नए साल के जश्न पर पड़ा है। खास तौर पर विदेशों से आने वाले कई पर्यटकों ने बुकिंग कैंसल करवा ली है। ऐसे में पर्यटन स्थलों पर ज्यादातर डॉमेस्टिक टूरिस्ट आ रहे हैं।