सिविल सेवा में जाने के लिए मिलेगी निशुल्क कोचिंग, चयन परीक्षा 18 को

0
425

-आन्या फाउंडेशन और विजन आईएएस की पहल

कोटा। सिविल सेवा में जाने के इच्छुक कोटा-बूंदी के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए आन्या फाउंडेशन और विजन आईएएस संस्थान (Vision IAS Institute) ने अभिनव पहल की है। संधान कार्यक्रम के तहत इन प्रतिभाशाली युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। निशुल्क कोचिंग में चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18 दिसंबर को होगी।

आन्या फाउंडेशन की फाउंडर वरिष्ठ सिविल अधिकारी अंजली बिरला ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि सिविल सेवा में जाने के इच्छुक सभी युवाओं को तैयारी के लिए स्थानीय स्तर पर वे सभी अवसर मुहैया हों, जो उनकी सफलता को सुनिश्चित कर सकें। कोई भी प्रतिभाशाली युवा आर्थिक संसाधनों या उचित मागदर्शन के अभाव में सिविल सेवा में चयनित होने से वंचित नहीं रह जाए, इसके लिए व्यापक कार्ययोजना के तहत संधान कार्यक्रम तैयार किया गया है।

संधान के जरिए निशुल्क कोचिंग प्राप्त करने के लिए 12वीं पास युवाओं को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी जो कोटा में 18 दिसंबर को होगी। सामान्य ज्ञान तथा समसामयिक विषयों पर आधारित इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पिय प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका जवाब दो घंटे में देने होगा। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन http://www.visionias.in/sandhan/ लिंक के माध्यम से निशुल्क करवाया जा सकता है।