जीएसटी रिटर्न लेट भरने वालों के लिए खुशखबरी, लेट फीस होगी वापस

0
1190

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जीएसटी रिटर्न को लेकर कारोबारियों को खुश होने का मौका दिया है। मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अगस्त-सितंबर महीने के जीएसटी रिटर्न भरने में देरी पर लगने वाली लेट फीस को माफ करने का ऐलान किया। अरुण जेटली ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी।

उन्होंने मंगलवार दोपहर को किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए अगस्त-सितंबर महीने में जीएसटी रिटर्न फाइल करने में देरी करने वालों की लेट फीस माफ की जा रही है। पैसे टैक्सपेयर्स के लेजर में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।’ इससे पहले सरकार ने जुलाई माह में जीएसटी रिटर्न भरने में देरी करने वालों की लेट फीस माफ कर दी थी।

इसके साथ ही सरकार ने जीएसटी रिटर्न भरने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी थी। जीएसटी कानून के अनुसार, देरी से रिटर्न फाइल करने या देर से कर भुगतान करने पर केंद्रीय जीएसटी के तहत 100 रुपये प्रतिदिन का शुल्क लगता है। राज्य जीएसटी के तहत भी इसी तरह का प्रावधान किया गया है।